साइबर क्राइम की चुनौती पर करें फोकस: डीजीपी

सांप्रदायिक व भूमि विवादों पर हो तत्‍काल कार्रवाई

लखनऊ। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारियों को साइबर क्राइम से लेकर संगठित वित्तीय अपराध व अन्य चुनौतियों से निपटने के लिए खुद को तैयार करने के लिए प्रोत्साहित किया। 72वें आरआर बैच के 14 प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारियों ने सोमवार को डीजीपी से भेंट की। इस अवसर पर डीजीपी ने उन्हें आतंकवाद से प्रभावी ढंग से निपटने की कुशल रणनीति बनाने व लागू करने के लिए भी प्रेरित किया। डीजीपी ने कहा कि सांप्रदायिक व भूमि विवादों पर तत्काल कार्रवाई बेहद जरूरी है।
किसी घटना में त्वरित व सही एफआइआर दर्ज होनी चाहिए। डीजीपी ने नए आइपीएस अधिकारियों को पुलिस सेवा में नैतिकता, सत्यनिष्ठा व ईमानदारी से काम करने का सबक भी दिया। डीजीपी से भेंट करने वाले प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारियों में पांच 2018 बैच के और नौ 2019 बैच के अधिकारी शामिल थे।सभी प्रशिक्षु अधिकारी सरदार पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद तथा डॉ. भीमराव अंबेडकर उत्तर प्रदेश पुलिस अकादमी, मुरादाबाद से आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। अब सभी जिलों में जाकर प्रशिक्षण हासिल करेंगे। इससे पूर्व प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारियों ने डीजीपी मुख्यालय में एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी भेंट की।

Related Articles