भाजपा ने गोरखपुर क्षेत्र के उपाध्यक्ष जयप्रकाश निषाद को बनाया राज्यसभा प्रत्याशी
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने 24 अगस्त को होने वाले राज्यसभा के उप चुनाव में जयप्रकाश निषाद को अपना प्रत्याशी बनाया है। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा का यह उप चुनाव समाजवादी पार्टी के नेता बेनी प्रसाद वर्मा के निधन के कारण खाली सीट पर हो रहा है। जयप्रकाश निषाद गोरखपुर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष हैं। जयप्रकाश निषाद पहले बहुजन समाज पार्टी में थे। जयप्रकाश निषाद पूर्व विधायक है।
वह बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर 2012 में चौरीचौरा सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे। बसपा छोडऩे के बाद समाजवादी पार्टी में भी रहे जयप्रकाश निषाद फरवरी 2018 में भाजपा में शामिल हो गए थे। उनके साथ लोकदल के गोरख सिंह सहित कई नेताओं कैम्पियरगंज के पीपीगंज में आयोजित बूथ समिति कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा की सदस्यता ली। इसके बाद 11 मार्च 2018 को होने वाले गोरखपुर लोकसभा के उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी उपेन्द्र शुक्ल के प्रचार में लगे।