निजी कोविड अस्पतालों की मॉनीटरिंग को नामित हों नियंत्रक अधिकारी : सीएम योगी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निजी कोविड अस्पतालों की मॉनीटरिंग के लिए एक नियंत्रक अधिकारी नामित करने के निर्देश देते हुए कहा कि एल-2 एवं एल-3 अस्पतालों में आईसीयू बेड्स की भी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सीएम योगी ने सोमवार को यहां अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन निजी मेडिकल कॉलेजों में कोविड अस्पताल स्थापित किए गए हैं, वहां की व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा एक नियंत्रक अधिकारी नामित किया जाए।
उन्होंने कहा कि सभी कोविड अस्पतालों में गुणवत्तापरक चिकित्सा व्यवस्था बनाई रखी जाए। इन अस्पतालों में अतिरिक्त चिकित्साकर्मियों की तैनाती की जाए। उन्होंने सभी जिलों में कोविड-19 के मद्देनजर एल-2 व एल-3 कोविड अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ायी जाय। इसके साथ ही कोविड अस्पतालों में आईसीयू बेड्स की भी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सीएम योगी ने कहा कि कानपुर नगर तथा लखनऊ में कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने तथा चिकित्सा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के कार्यों में सम्बन्धित जिलाधिकारी को सहयोग देने के लिये दोनों जिलों में विशेष सचिव स्तर के दो-दो अधिकारी तैनात किए जाएं। इसके अलावा वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर तथा बहराइच में भी सम्बन्धित जिलाधिकारी को सहयोग प्रदान करने के लिए विशेष सचिव स्तर का एक अधिकारी तैनात किया जाए।