बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव पर लुट के इरादे से फायरिंग
प्रयागराज। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अभिषेक शुक्ला और उनके अधिवक्ता साथी संजीव सिंह पर धूमनगंज थाना क्षेत्र में जागृति चौराहे के पास रविवार की देर रात फायरिंग की गई। हालांकि दोनों बाल-बाल बच गए। हमलावरों ने उनसे मारपीट करते हुए उनके गले से सोने की जंजीर छीन ली।
जानकारी पाकर पहुंचे हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह के साथ अधिवक्ताओं ने राजरूपपुर पुलिस चौकी का घेराव किया। अभिषेक शुक्ला की तहरीर पर बाबू और उसके कई चार अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बाबू पूर्व सांसद अतीक अहमद का गुर्गा बताया जाता है।