मास्क न लगाने वालों से पुलिस ने वसूले 64 लाख रुपये

10-20 रुपये वाले मास्क के लिए लोग 500 का जुर्माना भर रहे

प्रयागराज। एक ओर कोरोना वायरस का संक्रमण प्रयागराज में लगतार बढ़़ता जा रहा है। इसके लिए सरकार के साथ ही स्‍थानीय प्रशासन और पुलिस ने गाइडलाइन भी जारी की है। इसके तहत मास्‍क लगाना अति आवश्‍यक कहा गया है। वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग हैं जिन्‍हें इस महामारी के संक्रमण की चिंता नहीं है। कोरोना काल में भी लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। खासकर मास्क लगाने में कोताही बरत रहे हैं।

10-20 रुपये वाले मास्क के लिए लोग 500 का जुर्माना भर रहे
फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन यदा-कदा ही देखने को मिल रहा है। समझाने के बाद भी लोग समझने को तैयार नहीं है, ऐसे बेफिक्र लोगों की लापरवाही से भी कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती भी कर रही है। 10-20 रुपये वाले मास्क के लिए लोग 500 का जुर्माना भर रहे हैं। कोरोना के दौर में मास्क न लगाने पर पिछले चार माह में 63242 लोगों से 64 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया है।

Related Articles