प्रयागराज में गर्भवती पत्नी की पीटकर हत्या
केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपित पति गिरफ्तार किया
प्रयागराज। जिले में कौंधियारा थाना क्षेत्र में रविवार की रात में कलयुगी पति ने शराब के नशे में लाठी से पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। देवरा गांव के चिपौधा मजरा में वारदात को अंजाद देकर आरोपित फरार हो गया। महिला के मायका पक्ष के लोगों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित पति को हिरासत में ले लिया है। फरार हो गया गया था।कौंधियारा थाना इलाके के चिपौधा गांव की रहने वाली राजकुमारी 32 की शादी करीब 12 वर्ष पूर्व शमशेर बहादुर चौधरी से हुई थी।
रविवार की रात में शराब के नशे में शमशेर घर पहुंचा। किसी बात को लेकर दंपती में देर रात विवाद हो गया। आरोप है कि बात इतनी बढ़ी कि शमशेर ने लाठी उठाई और राजकुमारी को तब तक पीटता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। बेदम हुई राजकुमारी को छोड़ शमशेर फरार हो गया।