दो वाहनों से 225 किलो गांजा किया बरामद
चंदौली। पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में नशीले पदार्थ का कारोबार करने वाले पांच तस्कर शनिवार को एसटीएफ व पीडीडीयू नगर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े। चकिया तिराहे से दो पिकअप वाहन से 225 किलो गांजे की पुलिस ने बरामदगी की। पुलिस से बचने के लिए तस्करों ने लोहे की चादर से वाहन के अंदर केबिन बनाकर गांजा छिपा रखा था।
तस्कर उड़ीसा व आसाम से गांजा लेकर झारखंड, बिहार व चंदौली के रास्ते वाराणसी जाने की फिराक में थे। स्पेशल टास्क फोर्स व कोतवाली पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ तस्कर पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में धड़ल्ले से गांजा व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे। सुबह 8.30 बजे एसटीएफ व पुलिस को सूचना मिली कि कुछ तस्कर दो वाहनों में भारी मात्रा में गांजा लेकर वाराणसी जाने की फिराक में हैं।