ऑपरेशन कायाकल्प का भुगतान न होने से प्रधान परेशान
फर्रुखाबाद ब्यूरो कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी को समस्याएं बताते प्रधान संवाद ग्राम पंचायतों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत परिषदीय स्कूलों में कराए गए काम का भुगतान न होने से परेशान प्रधान शनिवार को एकजुट होकर कलक्ट्रेट पहुंचे उन्होंने जिलाधिकारी को अपनी समस्या बताकर तीन सूत्री ज्ञापन सौंपा प्रधान संघ के अध्यक्ष टीकेंद्र सिंह के नेतृत्व में सुधीर कुमार शुक्ला अनूप कुमार गजेंद्र सिंह संतोष सिंह दिलशाद शानू देवी आदि कलक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से मिले प्रधान संघ उपाध्यक्ष विपिन मिश्र ने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूलों में मरम्मत व सुंदरीकरण का लाखों रुपये से कार्य कराया गया ग्राम पंचायतों में राज्य वित्त का धन नहीं रहा 15वें वित्त में शर्त के साथ भेजी गई धनराशि से भुगतान नहीं किया जाएगा चुनाव नजदीक है 60 प्रतिशत प्रधानों का भुगतान लंबित है इसके बावजूद कायाकल्प के काम को दबाव बनाया जा रहा है
उन्होंने ज्ञापन में कायाकल्प में खर्च धनराशि का भुगतान कराने मनरेगा में सीमेंट ईंट के रेट बाजार के हिसाब से कराने की मांग की कहा कि गांव के संपर्क मार्ग बरसात में कट जाते हैं किनारे झाड़ियां उग आतीं हैं इससे दुर्घटनाएं होती हैं चकरोड के किनारे ग्रामीण गोबर व कूड़ा डालते हैं इससे निकलने में दिक्कत होती है इसे मनरेगा से सही कराने की अनुमति दी जाए प्रधानों ने मुद्दा उठाया कि स्कूलों में जल संचयन को बनाए गए रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट अधूरे पड़े हैं इससे धन खर्च होने के बाद भी निष्प्रयोज्य हैंजिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने प्रधानों से कहा कि विकास कार्य में खरीद के लिए ग्राम पंचायतें स्वतंत्र है सेंट्रलाइज खरीद के लिए किसी का दबाव न माने सेंट्रलाइज खरीद के मामले सामने आए है इसकी वह गंभीरता से जांच भी करा रहे हैं उन्होंने प्रधानों की समस्या निस्तारित करने का भरोसा दिया ज्ञापन पर राजीव सिंह नूर मोहम्मद सुनील कुमार स्नेह लता पुष्पा देवी नरेंद्र सिंह राजबहादुर बृजेश आदि प्रधानों के हस्ताक्षर हैं