सपा पूर्व विधायक के पति और परिजनों सहित जिले में एक दर्जन कोरोना पॉजिटिव /622 हुआ आंकड़ा
फर्रुखाबाद ब्यूरो शनिवार को कोरोना नें समाजवादी पार्टी में भी दाखिला ले लिया जिससे सपा की पूर्व विधायक के पति पुत्रबधू और पौत्रों सहित जिले में एक दर्जन कोरोना पॉजिटिव निकले है जिससे आंकड़ा 622 हो हैशनिवार को आयी रिपोर्ट के अनुसार कमालगंज के बजरिया मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय युवक फतेहगढ़ की आफिसर्स कालोनी निवासी 30 वर्षीय युवक शहर के पल्ला गल्ला मंडी निवासी सपा की पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत के पति डॉ० रामकृष्ण राजपूत के साथ ही उसके पौत्र 2 वर्षीय यश बर्धन पुत्र अंतरिक्ष पुत्रबधू रोहणी 21 वर्षीय पुत्र हरीश चन्द्र पुत्र पंचशील कोरोना संक्रमित निकले हैइसके साथ ही फतेहगढ़ के मोहल्ला काजी टोला निवासी 55 वर्षीय पुरुष शहर के मोहल्ला गढ़ी कोहना निवासी 32 वर्षीय युवक फतेहगढ़ के मोहल्ला नेकपुर चौरासी निवासी 55 वर्षीय महिला मोहल्ला नुनहाई निवासी 36 वर्षीय युवक कादरी गेट निवासी 65 वर्षीय वृद्ध बढ़पुर मंदिर के सामने निवासी 62 वर्षीय वृद्ध की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है अब जिलें में आंकड़ा 622 पर पंहुच गया है कुल एक दर्जन की मौत हो चुकी है 213 केस एक्टिव है