राम जानकी मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु की मूर्तियां झाड़ियों में मिली

चार साल पहले मंदिर से गए हुए थी चोरी

सीतापुर। संदना थाना क्षेत्र के मानपुर मढ़िया गांव के राम जानकी मंदिर से करीब चार साल पहले चोरी हुई राम-सीता और लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्तियों को कमलापुर पुलिस ने बरामद कर लिया है। बेशकीमती मूर्तियों की कीमत तीन करोड़ से भी अधिक बताई जा रही है। मूर्तियों का वजन 45 किलोग्राम है। कमलापुर थानाध्यक्ष आरबी सुमन ने बताया कि जयरामपुर गांव के आगे सराय नदी के पुल के समीप झाड़ियों में यह मूर्तियां बरामद हुई हैं।

झाड़ियों में मूर्तियों के पड़े होने की सूचना जयरामपुर के प्रधान जितेंद्र कुमार ने थानाध्यक्ष को दूरभाष पर दी थी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष बेशकीमती मूर्तियों को देख अचंभित हो गए। उन्होंने बताया कि ये मूर्तियां झाड़ियों में एक बोरी में रखी मिली हैं। उन्होंने बताया कि संदना क्षेत्र के मानपुर मढ़िया गांव के सीता-राम मंदिर कि हम मूर्तियां बताई जा रही हैं। 2016 में इस मंदिर से राम-सीता लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हुई थी। जिस के संबंध में उस दौरान पुजारी की तरफ से संदना थाना में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि मूर्तियां उनके समीप झाड़ी तक कैसे पहुंची, इस संबंध में वह जानकारी जुटा रहे हैं। उम्मीद है कि मूर्तियों को चोरी करने वाले लोग जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Related Articles