अपहृत मासूम गाजियाबाद में मिला
मुरादाबाद पुलिस को सौंप दिया
मुरादाबाद। पीतलनगरी मुरादाबाद से शुक्रवार की शाम को अपहृत पांच वर्षीय मासूम ध्रुव कुमार शनिवार को दिन में करीब 12 बजे गाजियाबाद में मिला है। गाजियाबाद के कौशांबी पुलिस चौकी के कर्मियों ने ध्रुव कुमार के परिवार के लोगों को फोटो शेयर की है। जिसमें ध्रुव कुमार कौशांबी बस डिपो के पास कौंशाबी पुलिस चौकी में बैठा है। मुरादाबाद से उसके पिता फाइनेंस कंपनी के एजेंट गौरव कुमार के साथ घर के अन्य लोग ध्रुव कुमार को लेने गाजियाबाद रवाना हो गए हैं।मुरादाबाद से अगवा हुआ पांच साल का बच्चा गाजियाबाद में मिल गया है। बच्चे को गाजियाबाद पुलिस ने आज दिन में मुरादाबाद पुलिस को सौंप दिया है। रोडवेज की बस में बच्चा लावारिस हालत में चालक- परिचालक को मिला था। उन्होंने उसे लिंक रोड थाना के महाराजपुर चौकी पर पुलिस को सौंप दिया था। बच्चे की पहचान मुरादाबाद से अगवा हुए पांच साल के बच्चे ध्रुव कुमार के रूप में हुई। इसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने मुरादाबाद पुलिस से संपर्क कर बच्चे को उन्हेंं सौंप दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया है कि मुरादाबाद पुलिस की मदद की गई है।