लखनऊ में कोरोना के 50 नए मरीज
अब तक 140 की मौत; आकड़ा 11 हजार पार
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शनिवार को 50 नए लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। बता दें, बीते दिन कोरोना के रिकॉर्ड केस दर्ज किए गए। शुक्रवार को 707 मरीज नए पाए गए। वहीं, छह की मौत भी हो गई। जिसमें पांच शहर निवासी थे। इससे पहले राजधानी में गुरुवार को सर्वाधिक एक दिन में 664 मरीज पाए गए। वहीं, शुक्रवार को 707 मरीजों में कोरोना निकला। ऐसे में शहर में मरीजों की संख्या 11 हजार पार कर गई।
वहीं, शहर में मृतकों की संख्या 140 गई है।हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने डेथ ऑडिट कर 13 मरीजों की मौत की पुष्टि की। सरकारी आंकड़ों में अब तक 138 की मौत की पुष्टि की गई। वहीं, 216 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।जिले में शुक्रवार देर रात को सीएमओ कार्यालय को प्राप्त हुई सैंपलों की जांच रिपोर्ट में जिला कुष्ठ अधिकारी कार्यालय के सुपरवाइजर सहित 90 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसमें मेले की सुरक्षा में लगा शहर कोतवाली का कांस्टेबल और तंबौर थाने का बुजुर्ग कर्मी भी शामिल है। वहीं पीएसी 11 बटालियन के कॉन्स्टेबल और पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में पूर्व में पॉजिटिव मिले तीन कांस्टेबल की पत्नियां भी कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं।