देश का माहौल बिगाड़ने की हो रही कोशिश : सुजीत पांडेय
व्हाट्सएप पर भेजा जा रहा भड़काऊ ऑडियो, मुकदमा दर्ज किया गया
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शनिवार को वाट्सएप पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है। इसमें स्वतंत्रता दिवस, देश की एकता अखंडता को लेकर टिप्पणी की गई है। कई मीडिया कर्मियों व अन्य लोगों की शिकायत पर हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय के मुताबिक शनिवार को कुछ देर पहले मीडिया कर्मियों और अन्य लोगों के फोन पर कुछ अज्ञात नंबरों से फोन आ रहे हैं। नम्बर देखने पर वह प्रथम दृष्टया विदेश से ओरिजनेट लगते हैं। फोन करने वाला स्वतंत्रता दिवस को लेकर एवं देश की एकता एवं अखंडता के संबंध में बहुत ही अनर्गल टिप्पणी कर उन्होंने बताया कि इस प्रकरण मे थाना हजरतगंज लखनऊ में एफआईआर दर्ज की जा रही है। जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध बहुत सख्त कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा, मेरी मीडिया बंधुओं से भी अपील है कि यदि उनके मोबाइल पर किसी भी नंबर से इस प्रकार का मैसेज आता है तो कृपया 9454401508 पर फॉरवर्ड करने की कृपा करें