रिया चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पीठानी से वाट्सऐप कॉल पर करती थी बात
रिया चक्रवर्ती व सुशांत कि बीच अच्छे संबंध नहीं थे
पटना,एजेंसी। पटना पुलिस ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के दौरान कम समय में ही अहम सुबूत जुटा लिए थे। पटना पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि रिया चक्रवर्ती व सुशांत कि बीच अच्छे संबंध नहीं रहे थे। रिया ने आठ जून के बाद सुशांत का नंबर भी ब्लॉक कर दिया था।
इसके बावजूद वह सुशांत के करीब के अपने लोगाें से संपर्क बनाए हुए थी। वह सुशांत के कई स्टाफ के भी संपर्क में थी। रिया इन दिनों सुशांत के फ्लैट में साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी से फोन कॉल की बजाय वाट्सऐप कॉल पर बातचीत करती थी। इतना ही नहीं, वह मुंबई के बांद्रा के डीसीपी से भी बातचीत कर रही थी।