यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित 4,466 नए रोगी मिले
अब राज्य में कुल 1,13,623 मरीज मिल चुके हैं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 4,466 नए रोगी मिले हैं। बीते 24 घंटे में 95,737 नमूनों की जांच हुई। अब राज्य में कुल 1,13,623 मरीज मिल चुके हैं। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 63 मरीजों की मौत हुई और अभी तक 1918 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस जान ले चुका है। प्रदेश में 3,432 और लोग डिस्चार्ज हुए हैं। अभी तक 66,834 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब राज्य में 44,563 एक्टिव केस हैं। अभी तक प्रदेश भर में 28,93,424 लोगों की कोरोना जांच करवाई जा चुकी है।उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 58 प्रतिशत रोगी अब तक ठीक हो चुके हैं। बीते महीने भर में ज्यादा रोगी मिलने के कारण रिकवरी रेट में नौ प्रतिशत की गिरावट आई है। इस समय कोरोना से संक्रमित कुल 1,13,623 मरीज हैं और इसमें से 66,834 ठीक हो चुके हैं