कानून मंत्री ब्रजेश पाठक यूपी वॉलीबाल संघ के अध्यक्ष नियुक्त
प्रदेश में होगा वॉलीबाल का विकास
लखनऊ। राजनीति के माहिर खिलाड़ी माने जाने वाले योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक को उत्तर प्रदेश वॉलीबाल संघ का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। कोरोना पॉजिटिव होने के कारण लखनऊ के क्राइस्टचर्च कॉलेज में हुई उत्तर प्रदेश वॉलीबाल संघ की बैठक में न जा पाने वाले ब्रजेश पाठक के खिलाफ किसी ने भी नामांकन नहीं किया।उत्तर प्रदेश वॉलीबाल संघ के सचिव सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि प्रदेश के कानून एवं ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री ब्रजेश पाठक को पूर्व सांसद हरिओम पाण्डेय के स्थान पर संघ का अध्यक्ष चुना गया है। लखनऊ के क्राइस्टचर्च कॉलेज में उत्तर प्रदेश वॉलीबाल संघ की बैठक में सुनील कुमार तिवारी महासचिव के पद पर बरकरार रहे। वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी पीएस मीणा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गौरव सिंह, बीएन मिश्र, एसवीएस राठौर, प्रताप नारायण तिवारी, हसनुद्दीन सिद्दीकी, चंद्रभद्र सिंह, ओम पाल नागर, मोहम्मद इलियास व धर्मेश कुमार शाही को उपाध्यक्ष, चंद्र प्रकाश यादव, प्रदीप चौहान, नर्वदा राय, एसएन दीक्षित, प्रथम सिंह, प्रेमनाथ तिवारी, राजेश दुबे व दिव्या वर्मा को संयुक्त सचिव तथा मोहम्मद इब्राहिम को संघ का कोषाध्क्ष चुना गया है।उत्तर प्रदेश वॉलीबाल संघ की ओर से बीएन मिश्र चुनाव अधिकारी थे जबकि भारतीय वॉलीबाल संघ से अनिल चौधरी व उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ से मनीष कक्कड़ पर्यवेक्षक थे। लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव खेल निदेशालय के पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद