40 फर्जी डिग्रीधारी शिक्षकों से होगी रिकवरी
आगरा। आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्री से सहायक शिक्षक पद पर भर्ती हुए आरोपितों पर अब शिकंजा कसा जाने लगा है। चार शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद अब दूसरे शिक्षकों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। वसूली के लिए विभाग ने ऐसे शिक्षकों को नोटिस भी जारी किए है।डॉ. आंबेडकर विवि की 2004-05 की फर्जी डिग्री मामले में चिन्हित हुए 77 शिक्षकों को बीते साल एसआइटी जांच में आरोपित मिलने के बाद बीएसए ने शिक्षा समिति की अनुशंसा पर बर्खास्त कर दिया था। कार्रवाई के विरुद्ध कोर्ट गए ऐसे शिक्षकों को कोर्ट ने शासन को जांच जारी रखने के साथ वेतन न देने के निर्देश दिए थे। बेसिक शिक्षा विभाग में 81 सहायक शिक्षकों के मामले का खुलासा विशेष अनुसंधान विभाग के पुलिस महानिदेशक की ओर से भेजी गई सीडी से हुआ।