कश्मीर में 504 अलगाववादी रिहा

370 निरस्‍त होने के बाद से थे हिरासत में

श्रीनगर! एक साल पहले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निरस्त करने के बाद हिरासत में लिए गए 504 अलगाववादी नेताओं को ‘अच्‍छे बर्ताव’ के मुचलके पर हस्ताक्षर करने के बाद रिहा कर दिया गया है। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने बताया कि दूसरे राज्यों में जेलों में भेजे गए 350 अलगाववादी नेता और पथराव करने वालों में से केवल 50-60 ही जेल में हैं और बाकी को रिहा कर दिया गया है।रिहा होने वाले ये 504 अलगाववादी नेता हुर्रियत कॉन्‍फ्रेंस और जमात-ए-इस्लामी के हैं।

जिन लोगों ने ‘अच्छे बर्ताव’ के मुचलके पर साइन किए हैं उन्हें जेलों या घर में नजरबंदी से रिहा होने के बाद शांति बनाए रखनी होगी और वे किसी हिंसक या अलगाववादी गतिविधियों में शामिल नहीं हो सकते।जम्मू कश्मीर में आतंकवाद से निपटने की भविष्य की रणनीति के बारे में सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के साथ लगी सीमा पर तकनीकी निगरानी बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि आतंकवादी भारत में घुस न सके और युवाओं को कट्टरपंथ से बाहर लाने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि साथ ही युवाओं के कौशल विकास का कार्यक्रम चलाना चाहिए।

Related Articles