स्वर्णिम पल को यादगार बनाने को टीवी के समक्ष जुटे रहे लोग
प्रयागराज। अयोध्या में श्री राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर प्रयागराज के लोगों में जबरदस्त उत्साह और रोमांच रहा। आलम यह था कि भूमि पूजन कार्यक्रम कार्यक्रम को देखने के लिए लोग घरों में परिवार के साथ टीवी के समक्ष डटे रहे। वहीं जिन्हें आवश्यक कार्य से बाहर निकलना था या ऑफिस में जो मौजूद थे, वह वहीं टीवी प्रोग्राम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण समाप्त होने तक देखते रहे। वहीं दूसरी ओर बाहर सड़कों और बाजार में सन्नाटा भी पसरा रहा।राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर शहरवासी प्रफुल्लित हैं। हर तरफ उल्लास व दीपोत्सव जैसा माहौल सुबह से ही रहा। कस्बों व प्रमुख बाजार के साथ ही गांवों में भी राम भक्तों ने इस स्वर्णिम पल को यादगार बनाने के लिए पहले ही सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली थी। भूमि पूजन समारोह का लाइव प्रसारण देखने के लिए अधिकांश लोगों ने अपने मोबाइल का डाॅटा तथा डिस रिचार्ज करवा कर उन्हें दुरुस्त करवा लिया था।मंदिर आंदोलन में शामिल क्षेत्र के कई बुजुर्ग नेताओं के जेहन में कारसेवा के दौरान पुलिस एवं खुफिया तंत्र की निगाह से बचने के लिए पगडंडियों के सहारे पैदल अयोध्या पहुंचने की स्मृतियां एक बार फिर ताजा हो गई। भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के क्रम में भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल न हो सकने वाले लोगों ने कार्यक्रम का टीवी चैनलों पर लाइव प्रसारण देखा। सोशल मीडिया पर राम मंदिर निर्माण को लेकर टॉपिक जमकर ट्रेंड कर रहा है