जेवर के लिए चाचा की हत्या, चाची को भी घायल
बाराबंकी। चाचा को भतीजे ने पीटकर मौत के घाट उतार दिया। चाची ने विरोध किया तो उस पर लाठी से हमलाकर घायल कर दिया। एसओ मनोज शर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया और आरोपित भतीजे व उसकी पत्नी को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। मोहम्मदपुरखाला थाना क्षेत्र के ग्राम लालापुर निवासी गयासुद्दीन की कोई औलाद नहीं थी। भाई मोहिद्दीन की पत्नी की मौत के बाद उनके छह माह के पुत्र अलाउद्दीन उर्फ मटरू को गोद लेकर पालन पोषण व विवाह किया था। अलाउद्दीन ने निकाह के बाद जेवरात सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के ग्राम भगौतीपुर स्थित अपनी ससुराल में रख दिया था। चूंकि निकाह के बाद एक साल बाद अलाउद्दीन पत्नी के साथ अलग रहने लगा था, इसलिए गयासुद्दीन जेवरात वापस लाने को कह रहे थे। बुधवार सुबह भी गयासुद्दीन ने दत्तकपुत्र अलाउद्दीन से जेवरात के बारे में पूछा तो कहासुनी के बीच अलाउद्दीन हमलावर हो गया। उसने लात-घूसों से गयासुद्दीन को मारा फिर उसे पकड़कर दीवार से कई बाद लड़ा दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इस दौरान गयासुद्दीन की पत्नी ने विरोध किया तो उस पर लाठी से हमलाकर घायल कर दिया। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। एसओ मनोज शर्मा ने बताया कि जेवरात के लिए दत्तकपुत्र ने गयासुद्दीन की हत्या की है।