वाराणसी: 20 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले
दो लोगों की मौत
वाराणसी। जिले में मंगलवार को 20 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले जबकि इस दौरान दो लोगों की मौत हाेे गई। सोमवार की शाम से मंगलवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 105 रिपोर्ट में से 20 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि लक्ष्मी नगर थाना लक्सा निवासी 65 वर्षीय तथा मनोहरपुरी कॉलोनी लेन नंबर-2 निवासी 40 वर्षीय मरीज की सर सुंदरलाल चिकित्सालय बीएचयू में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3252 हो गया है। जबकि 1700 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1484 है। जबकि 68 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।