महंगाई और भ्रष्टाचार के विरोध मेंं सीपीएम कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
कोराेेना संक्रमण काल में हो रहा भ्रष्टाचार
वाराणसी। कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में नागरिक सुविधाओं की बहाली और जनहित के लाभ को जनता तक पहुंचाने के लिए वाराणसी में महंगाई और भ्रष्टाचार के विरोध मेंं सीपीएम कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन के इस आयोजन के दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच वक्ताओं ने अपनी बात रखी और नारे भी लगाए। सेवापुरी में जंसा थाना के सरौनी गांव स्थित पश्चिम पूरा में कल्लू पटेल के आवास पर मंगलवार की दोपहर में एक अभियान के तहत मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा महंगाई और भ्रष्टाचार के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर शिवशंकर शास्त्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने में सरकार विफल रही है कोराेेना संक्रमण काल में भी भ्रष्टाचार हो रहा है। मजदूर, गरीब, किसान, छोटे दुकानदार, छोटे व्यापारी, पटरी ठेला लगाने वाले, सैलून संचालन सब परेशान हैंं।