108 एंबुलेंस कार्यालय में लगी आग, एक घंटे बाद दमकल ने आग पर पाया काबू
बहराइच के कार्यालय में लगी आग, जले दस्तावेज
बहराइच। 108 एंबुलेंस कार्यालय में मंगलवार को दोपहर अचानक धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग की लपटें खिड़कियों से बाहर आने लगी। आग से परिसर में अफरातफरी मच गई। दमकल के पहुंचने पर एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान एंबुलेंस से जुड़े महत्वपूर्ण अभिलेख जल गए।सीएमओ कार्यालय के पुराने भवन में 108 व 102 का कार्यालय है। कार्यालय में एंबुलेंस से जुड़े अभिलेख रखे हैं। दोपहर लगभग 11 बजे अचानक आग लग गई।
आग की लपटों को देखकर सीएमओ कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों से बाहर निकल आए। इसकी सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दी गई। कुछ देर बाद दमकल वाहन पहुंचा। तब तक आग की चपेट में वहां रखे अभिलेख आ गए। एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। आग कैसे लगी, इसको लेकर संशय बरकरार है। अधिकारियों का कहना है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है, जबकि कुछ कर्मियों ने बताया कि शासन की ओर से फर्जी केस के खुलासे के बाद ऑडिट कराई जा रही है। फर्जीवाड़े से बचने के लिए सुनियोजित तरीके से कार्यालय में आग लगाई गई है।