नौकरी के नाम पर हुई ठगी
भटक रहे पीडित नहीं सुनी जा रही फरियाद
लखनऊ। उत्तर प्रदेश मिया गंज जनपथ उन्नाव के पीडित लोग नौकरी के नाम पर ठगी के शिकार हुए तमाम लोग मंगलवार को भारतीय जन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में अपनी फरियाद राष्ट्रीय अध्यक्ष को सुनाया। पीडित रामलखन, व शेरा ने बताया की मेरी मुलाकात हदय लाल जोकि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पुरवा मौरावां जनपद उन्नाव में सफाई कर्मी पद पर कार्य करता था पीडित शेरा व रामलखन मुताबिक जालसाज हदय लाल ने नौकरी दिलाने के नाम पर बारह लोगों से किसी डेढ लाख व एक लाख पेंसठ हजार, तो किसी से अस्सीहजार, लिए और जालसाज हदय लाल यहां तक पीडितों को नियुक्ति पत्र फर्जी दे डाला तभी से पीडितों को शक हो गया कि जाल साज हदय लाल के साथ मोती लाल, अवधेश, रमेश यादव, मुकेश कुमार, मुन्नी, शैलेन्द्र, व ज्योति, किरन टोपो आदि लोगों ने पीडितों के नौकरी के नाम पर 150,7000 रूपाये ठगी कर लिए। काफी समय बीत जाने के बाद पीडितों को नौकरी नही मिली तब पीडितों ने ठगो के खिलाफ तमाम कोशिशों के बाद तब थाना बेहटा मुजावार जनपथ उन्नाव में मुकदमा लिखा गया। पीडित बताते है की प्रकरण होने के 6 माह बाद थाने व उच्चधिकारियों के चक्कर काट कर के दिनांक 18/07/2020 को तब ठगो के खिलाफ धारा 419/420 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ।
जाल साज हदय लाल पीडितों को धमकी दे रहा है की मुकदमा लिखा दिया है हमारा कोई कुछ नहीं कर पायेंगा । पीडित राम लखन व शेरा का कहना है जब से मुकदमा लिखा गया आये दिन ठग हदय लाल जान से मारने और रास्ते का घेराव कर रहा है । थाने पर मुकदमा लिखे जाने के बाद भी अपराधी खुले आम घूम रहे है। भारतीय जन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रज मोहन सिंह ऊर्फ बबलू सिंह ने पीडितों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।