प्रमुख मोहन भागवत अयोध्या के लिए रवाना

योग गुरु बाबा रामदेव स्वामी अवधेशानंद चिदानंद मुनि सुधीर दहिया राजू स्वामी एक हेलीकॉप्टर से पहुंचे अयोध्या

अयोध्या।

Yoga Guru Ramdev. (File Photo: IANS)
रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर देश के साथ विदेश में भी असीम उल्लास का माहौल है। देश तथा प्रदेश में आज तथा कल दीपावली जैसा माहौल रहेगा। मंगलवार की शाम से ही प्रदेश जगमग हो जाएगा और कल रात तक रहेगा। इस कारण अब राम नगरी में भी कौतुहल चरम पर है। रामजन्मभूमि पर राममंदिर के लिए भूमिपूजन तो बुधवार को होगा, लेकिन यह खुशी अयोध्या के साथ-साथ देशभर में मंगलवार से छा गई है।
अयोध्या पहुंचे बाबा रामदेव
योग गुरु बाबा रामदेव, स्वामी अवधेशानंद, चिदानंद मुनि, सुधीर दहिया, राजू स्वामी एक हेलीकॉप्टर से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे। कल यानी पांच अगस्त को राममंदिर भूमि पूजन में शामिल होंगे।

Related Articles