राम गोविंद चौधरी कोरोना से ठीक होकर घर पहुंचे

42 दिन से PGI में थे भर्ती

लखनऊ! सपा के वरिष्ठ नेता और विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी (66) 42 दिन बाद कोरोना से जंग जीतकर घर पहुंचे। पीजीआई के राजधानी कोविड अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल गई है। आईसीयू दो के प्रभारी डॉ. देवेंद्र गुप्ता बताते हैं नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी 23 जून को पीजीआई के कोविड अस्पताल में भर्ती हुए थे।

उन्हें कोरोना के साथ निमोनिया, मधुमेह और पुरानी दिल की बीमारी थी। दिल का ऑपरेशन करा चुके हैं। सांस लेने में तकलीफ चलते उन्हें काफी दिन तक ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया। इस दौरान तबियत अधिक बिगड़ने पर उन्हें 2 दिनों के लिए बाई पैप वेंटिलेटर पर भी लेना पड़ा था। वह 42 दिन तक पीजीआई में जिंदगी की जंग लड़ते रहे। आखिर में जीत उन्हीं की हुई। गंभीर बीमारियों से ग्रसित होने के बावजूद श्री चौधरी ने कोरोना को मात देकर अपने घर आ गए।

Related Articles