स्वास्थ्य विभाग के नियमों की अन्देखी कर रहे प्राइवेट हॉस्पिटल

बिल देने के नाम पर मरीज और उनके तीमारदारों से की जाती है आर एल हॉस्पिटल में अभद्रता

फर्रूखाबाद ब्यूरो! स्वास्थ्य विभाग के नियम और कायदों को ताख पर रखकर प्राइवेट अस्पताल आर एल संचालक उसकी धज्जियां उडा रहे हैं मरीज और उनके तीमारदारों को बिल देने के नाम पर अभद्रता की जाती है यहीं नहीं प्राइवेट नर्सिंग होम खुलेआम मोटी रकम गर्भपात करवा रहे हैं मसेनी चैराहे पर वर्तमान में कुकरमुत्तों की तरह अस्पताल संचालित हो रहे हैं ये सब मुख्य चिकित्सा अधिकारी की देन है प्रभा हास्पीटल श्रीनारायण हास्पीटल, नारायण हास्पीटल में जबरदस्त अनियमितताएं की जा रही है इन सभी हास्पीटल में परमानेंट एमबीबीए चिकित्सक नहीं बैठता है झोलाछाप अनट्रेंड स्टाफ के हवाले मरीजों की जिंदगी रहती है बिल बढानें के लिए अस्पताल संचालक कुछ भी करने को तैयार रहते हैं प्रत्येक अस्पताल में अपना एक मेडिकल स्टोर है जो कागजों में कहीं भी संचालित नहीं है और न ही उसका कोई लाइसेंस है चार से पांच गुने रेट पर दवाइयां मरीजों को दी जाती है प्राइवेट अस्पताल के संचालक खुलेआम नियम को ताख पर गर्भपता करा रहे है ये माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश की खुली अवहेलना कर रहे हैं किसी भी मरीज और उसके तीमारदारों को बिल नहीं दिया जाता है जब कोई बिल मांगता है तो उसके साथ अभद्रता की जाती है

Related Articles