चीन के छक्के छुड़ाने सीमा पर प्रहरी बना टी-90 टैंक
नई दिल्ली। चीन लगातार भारतीय सीमा पर तनाव बनाए हुए है। इसके अलावा वो लगातार भारत से लगती सीमा पर अपनी सेना और वायुसेना का जमावड़ा कर रहा है।
चीन से खतरे के मद्देनजर भारत भी सीमा पर पूरी तरह से चौकस है और चीन को किसी भी दुस्साहस का करारा जवाब देने के लिए तैयार है। चीन से तनाव के मद्देनजर भारत ने सीमा के नजदीक अपने सबसे उन्नत टैंक टी-90 को तैनात किया है। ये टैंक दुनिया के सबसे अचूक निशाना लगाने वाले टैंकों में शुमार किया जाता है। इसको भारत में भीष्म का नाम दिया गया है। भारत ने चीन से लगती सीमा पर टी-95 टैंकों की तैनाती के जवाब में इसको तैनात किया है। टी-90 टैंक रूस में तैयार किया गया है।