अयोध्या में उत्सव का माहौल
नई दिल्ली।अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम को वैभवशाली बनाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। पांच अगस्त को जब भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या जगमगा रही होगी तो लक्ष्मणनगरी लखनऊ भी दमकेगी। राजधानी में भी नजारा दिल में घर कर लेने वाला होगा। चौराहे रंगबिरंगी लाइटों से सजे होंगे तो एयरपोर्ट से अयोध्या जाने वाली सड़कों की खूबसूरती किसी उत्सव की तरह दिखेगी। राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन को लेकर अयोध्या में उत्सवपूर्ण माहौल है।
आकर्षक लाइटों से राम की पैड़ी जगमगा रही है।सार्वजनिक हुआ राम मंदिर का नया मॉडल: ट्रस्ट ने राम मंदिर का नया मॉडल सार्वजनिक कर दिया। सार्वजनिक होते ही मंदिर के नए मॉडल वाली होर्डिंग लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई हैं। पुराने मॉडल में तीन शिखर थे, जिसे बाद में छह किया गया।