New Delhi -One nation , one election पर एक बड़ी ख़बर , एक साथ हो सकते हैं लोकसभा और विधानसभा के अगले चुनाव, रिपोर्ट में की गई ये सिफारिश
New Delhi -एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर विधि आयोग की रिपोर्ट तैयार हो गई है. विधि आयोग 15 मार्च से पहले अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप देगा. सूत्रों के मुताबिक आयोग इस मुद्दे को लेकर संविधान में संसोधन करने और इसके लिए साल 2029 के मध्य तक देश भर में लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और स्थानीय निकाय चुनाव एक साथ कराने की सिफारिश कर सकता है. विधि आयोग एक साथ चुनाव कराने को लेकर एक नए अध्याय को संविधान में जोड़ने के लिए संविधान संसोधन की सिफारिश करेगा. विधि आयोग अगले पांच सालों में तीन चरणों में विधानसभाओं की शर्तों को समकालिक करने की भी सिफारिश करेगा. विधि आयोग की इन सिफारिशों के लागू होने के बाद पहली बार पूरे देश में एक साथ चुनाव मई-जून 2029 में हो सकेंगे. उस समय देश में 19वीं लोकसभा के चुनाव होने हैं
New Delhi -also read-Kota News -राजस्थान के कोटा में शिव बारात के दौरान बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से 15 बच्चे झुलसे, 3 की हालत गंभीर