चण्डीगढ़ सीट पर BJP और CONG किसे दे सकती हैं टिकट

Lok Sabha Election 2024 -चंडीगढ़ से BJP की तरफ से टिकट पाने के कई दावेदार हैं. सबसे पहला नाम मौजूदा सांसद किरण खेर का चल रहा है. उन्हें फिर से टिकट मिलने की प्रबल संभावना है. दूसरा नाम संजय टंडन का है. ये हिमाचल प्रदेश BJP के सह-प्रभारी भी हैं. लंबे अर्से तक शहर के पार्टी अध्यक्ष रह चुके हैं. लिस्ट में अरुण सूद का भी नाम है. ये चंडीगढ़ के मेयर रह चुके हैं और पिछले तीन साल से शहर के  BJP अध्यक्ष हैं. चंडीगढ़ से पार्टी के पुराने नेता सत्यपाल जैन का भी नाम चल रहा है. वो 1996 और 1998 में यहां से सांसद बने थे. अभी वो देश के अतिरिक्त महाधिवक्ता यानी एडिशनल सॉलिसिटर जनरल हैं.
उधर विपक्ष किसे देगा मौका ? चंडीगढ़ सीट पर कांग्रेस की तरफ से एक बार फिर से पवन कुमार बंसल को टिकट दिया जा सकता है. पवन कुमार बंसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और UPA सरकार में रेल मंत्री रह चुके हैं. पिछले चुनाव में वो किरण खेर से हार गए थे.

लेकिन 2019 को छोड़ दें तो पवन कुमार बंसल इस सीट से 1999, 2004 और 2009 में लगातार तीन बार जीत चुके हैं. बंसल के अलावा कांग्रेस से हरमोहिंदर सिंह लकी का नाम भी चल रहा है. लकी चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं

Lok Sabha Election 2024 -also read-Kota News -राजस्थान के कोटा में शिव बारात के दौरान बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से 15 बच्चे झुलसे, 3 की हालत गंभीर

Related Articles