Kota News -राजस्थान के कोटा में शिव बारात के दौरान बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से 15 बच्चे झुलसे, 3 की हालत गंभीर

Kota News – शिवरात्रि के खास मौके पर राजस्थान के कोटा में निकाली गई शिव बारात में बड़ा हादसा हो गया. शिव बारात निकाले जाने के दौरान करंट के चपेट में आने से करीब 15 बच्चे झुलस गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के वक्त घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी अस्पताल पहुंचे . ओम बिरला के साथ ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी अस्पताल पहुंचे . सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए MBS अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोटा के संगतपुरा इलाके के काली बस्ती में शिव बारात में 16 से 19 साल के बच्चे झंडा लेकर आगे चल रहे थे. धार्मिक झंडा हाई टेंशन लाइन से टच हो गया और नीचे जमीन पर पानी फैल रहा था. इससे करंट और तेजी से दौड़ा और फिर एक के बाद एक करके 14 बच्चे करंट की चपेट में आ गए. एक दूसरे से बच्चे चिपकते गए. एक बच्चा 70 फ़ीसदी झुलसा हुआ है. दूसरा बच्चा पचास फीसदी झुलसा हुआ है. बाकी करीब 10 फीसदी तक झुलसे हैं

Kota News -also read-Himachal Pradesh News -हिमाचल प्रदेश में आज से दौड़ेगी “वंदे भारत बस”, पालमपुर से कांगड़ा होते हुए अंब तक जाएगी

Related Articles