हाई कोर्ट के फर्जी जज के पत्नी सहित जेल जाने के बाद कथित भतीजे पर भी मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद फर्जी तरीके से जज बन अधिकारियों पर अपना रोब जमाने पर दम्पत्ति को जेल भेजा गया था पुलिस नें एसडीएम की तहरीर पर उसके परिवारी भरीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है थाना पुलिस को एसडीएम बिजेंद्र कुमार ने तहरीर दी शहर के आवास विकास निवासी अवेद्ध उर्फ अरविंद परमार पुत्र कृष्ण पाल के खिलाफ पुलिस ने धारा 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है पुलिस के अनुसार राजेपुर थाना पुलिस द्वारा जेल भेजे गये हाई कोर्ट के फर्जी जज प्रदीप कुमार और उसकी पत्नी  के बाद अब अमृतपुर में उसके परिवारी भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है अवेंद्र ठेकेदारी भी करता है
वह भी जज का भतीजा बनकर अधिकारियों पर रौब दिखाता था| जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है जाँच दारोगा रक्षा सिंह को दी गयी है थानाध्यक्ष जसबंत सिंह नें बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है जाँच के बाद कार्यवाही होगी

Related Articles