उत्तर प्रदेश : रक्षा बंधन और लॉकडाउन: मिठाई के दुकानदार परेशान
मिठाई विक्रेताओं को लगेगा लाखों का झटका
लखनऊ,अमित त्रिपाठी!इस वर्ष कोरोना काल में राखी के पर्व पर मिठाई के दुकानदारों को लाखों का झटका लग सकता है। कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश सरकार ने हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन घोषित किया है। इसको लेकर व्यापारी परेशान हैं। इस बार राखी का त्योहार सोमवार को पड़ रहा है, जबकि शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहेगा। रक्षा बंधन पर्व पर रंग-बिरंगी मिठाई से दुकानें सज जाती हैं। शहर से गांव तक बाजारों में रौनक दिखने लगती है। बहनें भी भाई की मनपंसद मिठाई खरीदती हैं। आमतौर पर करीब एक सप्ताह पहले राखी के पर्व की तैयारी शुरू हो जाती है। दुकानदार लाखों का कारोबार करते हैं। इस बार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच लॉकडाउन की घोषित बंदी का असर राखी के पर्व पर पड़ा है। इससे दुकानदार परेशान हैं।कोरोना वायरस के कारण पहले से ही मिठाई का व्यापार बर्बाद हो गया है। अब राखी के त्योहार से पहले दो दिन लॉकडाउन के कारण काफी दिक्कत हो रही है। केकेसी स्थित मीना स्वीट हॉउस के मालिक के का कहना है की लॉकडाउन की वजह से इस बार मिठाई का कारोबार ठप है