UP News: प्रदेश में निर्माणाधीन 14 मेडिकल कॉलेजों जल्द होंगे शुरू

लखनऊ। एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज योजना अंतर्गत प्रदेश में 27 जिलों में मंडलीय एवं जिला चिकित्सालयों को अपग्रेड कर मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहें हैं। तीन चरण में तैयार होंने वाले मेडिकल कॉलेजों में पहले चरण के पांच और दूसरे चरण के आठ मेडिकल कॉलेज लगभग तैयार हो चुके हैं।

यह जानकारी गुरुवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में बनने वाले अयोध्या,बस्ती और शहजहांपुर में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर बन कर तैयार हो चुके हैं।

वहीं बहराइच में मेडिकल कॉलेज बन चुका है मगर अस्पताल परिसर 35 प्रतिशत बन चुका है। फिरोजाबाद में कॉलेज बनने के बाद अस्पताल परिसर स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण हो चुका है फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। इसी तरह कॉलेज परिसर के आंशिक कार्य शेष हैं।

उन्होंने आगे बताया कि दूसरे चरण के कॉलेजों में भी मीरजापुर,गाजीपुर, हरदोई, सिद्धार्थनगर, देवरिया, एटा, प्रतापगढ़ में अस्पताल परिसर बनकर भवन हस्तांतरित हो चुकी है। जबकि फतेहपुर में लगभग बन चुके अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियांव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय जून में पूरा तैयार हो जाएगा।

Related Articles