पहाड़ से मैदान तक बारिश, पूर्णागिरि मार्ग पर आया मलबा
चंपावत। बीते तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मंगलवार को भी दिन की शुरुआत बारिश के साथ हुई। पहाड़ से मैदान तक सोमवार रात से ही रुक रुककर बारिश हो रही है। इसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
चम्पावत, लोहाघाट,टनकपुर,पार्टी, बाराकोट समीर पूरे जनपद भर में कल रात से ही बारिश जारी है, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास हो रहा है। उधर पूर्णागिरि मार्ग पर बारिश के कारण बाटनागड़ के पास मलबा आ गया। इसके चलते कुछ देर के लिए श्रद्धालुओं की आवाजाही को रोका गया
था। मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। फिलहाल छोटे वाहनों के लिए रास्ता खुल चुका है।