सोहिल हत्याकांड मामले में आरोपी सोनू गिरफ्तार,तीन अन्य की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी
अररिया। अररिया नगर थाना पुलिस ने 26 फरवरी को हुए सोहिल हत्याकांड मामले में आरोपी सोनू को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के ककुड़वा बस्ती स्थित उनके घर से उसे गुरुवार को गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि 26 फरवरी को सोहिल अपने ककुड़वा बस्ती के रहने वाले चार दोस्तों सोनू पिता मो.वसीम,पप्पू पिता -मो.हसन,मरगूब पिता -मो.जुबैर और तबारक पिता -मो.मरहबा के साथ शाम में परमान नदी के किनारे घूमने के लिए निकला था।दोस्तों के बीच आपसी विवाद के बाद दोस्तों ने चाकू गोदकर उनकी हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया था,जो परमान नदी के हरियाली घाट के समीप 28 फरवरी के शाम में मिला था।
नगर थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तफ्तीश के बाद चार आरोपी में से सोनू को गिरफ्तार किया।जबकि अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।