भाजपा विधानपरिषद सदस्य बनवारी लाल दोहरे का निधन
नयी दिल्ली। भाजपा विधानपरिषद सदस्य बनवारी लाल दोहरे का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. दिल्ली के मैक्स अस्पताल में एमएलसी बनवारी लाल दोहरे ने आखिरी सांस ली. कद्दावर नेता की मौत से जिले के भाजपा नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई है. तीन बार के विधायक बनवारी लाल दोहरे का संगठन में काफी दबदबा था.बनवारी लाल करीब 72 साल के थे और कई माह से बीमार चल रहे थे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उनके निधन पर शोक जताया है।
बनवारी लाल दोहरे कन्नौज सदर सीट से तीन बार विधायक रहे थे. 2017 में उनकी जगह बीजेपी ने पूर्व आईपीएस औऱ कानपुर कमिश्नर रहे असीम अरुण को मैदान में उतारा था. दोहरे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के समर्पित कार्यकर्ता रहे. उन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान 1991 में कन्नौज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा. फिर 1993 और 1996 में भी यहां से चुनाव जीता है. बीजेपी ने 2022 में बनवारी लाल दोहरे को विधानपरिषद चुनाव लड़वाया और वो निर्विरोध निर्वाचित हुए।