मिजोरम खदान हादसाः मलबे से 8 श्रमिकों के शव बरामद

आइजोल। मिजोरम के हंथियाल जिला माउदार गांव में पत्थर की खदान ढहने से एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. कंपनी के 12 श्रमिक सोमवार को मलबे में दब गये थे। इनमें से 8 के शव बरामद हो गये हैं।

हादसे के शिकार श्रमिकों में 5 पश्चिम बंगाल, 3 असम, 2 मिजोरम और 2 झारखंड के रहने वाले थे। दुर्घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी एजेंसियों ने बताया कि अब तक 8 श्रमिकों के शवों को बरामद कर लिये गए हैं जबकि 4 श्रमिकों की तलाश जारी है।

हंथियाल जिला उपायुक्त की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान में बताया गया है कि मलबे से जिन श्रमिकों के शव बरामद हुए हैं, उनमें सुरजीत रॉय (26, कछार, असम), मदन दास (25, नदिया, पश्चिम बंगाल), राकेश बिश्वास (21, नदिया, पश्चिम बंगाल), मिंटू मंडल (22, नदिया, पश्चिम बंगाल), बुद्धदेव मंडल (25, नदिया, पश्चिम बंगाल), खेमलाल कुमार (22, चतरा, झारखंड), ओमप्रकाश कुमार (18, चतरा, झारखंड), सुब्रत राप्तन (24, नार्थ परगना-24, पश्चिम बंगाल) के रूप में की गयी है।

मलबे में दबे शेष श्रमिकों के नाम अजय चकमा (25, लुंगलेई, मिजोरम), शोफिकुल इस्लाम (26, ग्वालपाड़ा, असम), जाहिदुर इस्लाम (27, बरपेटा, असम) और कहामराय (49, लुंगलेई, मिजोरम) बताए गए हैं। अब तक बरामद शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

 

Related Articles