युवक-युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
एक दुपट्टे से लटके थे दोनों के शव
कासगंज। कासगंज के ढोलना थाना क्षेत्र के कस्बा बिलराम में युवक और युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव युवती के घर के कमरे में पंखे पर दुपट्टे पर लटके मिले हैं। घटना के पीछे कारण स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन प्रथम दृष्टया पुलिस प्रेम प्रसंग का मामला मान रही है। एसपी, एएसपी, सीओ सिटी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।घटना मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे की है। कस्बे के मुहल्ला मंडी निवासी युवती शोभा (18) पुत्री सुरेश कुमार एवं इसी मुहल्ले के युवक शिवम (20) पुत्र अरविंद कुमार ने फांसी पर लटक कर जान गवाई है। घटना के समय युवती के घर पर कोई नहीं था। युवती का एक छोटा भाई और दो बहिनें हैं। यह सभी पढ़ने गए थे। मां विद्या देवी और पिता सुरेश कुमार रिश्तेदारी में गए हुए थे। युवती की बुआ मीरा देवी अचानक ही घर पर पहुंची तो उन्होंने कमरे में युवक-युवती के शव झूलते हुए देखे। बुआ ने आसपास के लोगों को जानकारी दी। बड़ी संख्या में कस्बे के लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। सूचना पर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, एएसपी जितेंद्र दुबे, सीआे सिटी अजीत चौहान, ढोलना थानाध्यक्ष बीरेंद्र गिरी मौके पर पहुंच गए। पंखे पर दुपट्टे पर लटके युवक-युवती के शव को फंदे से नीचे उतारा। आसपास लोगों से घटना का कारण जानने का प्रयास किया, लेकिन कारण स्पष्ट नहीं हुआ। चर्चा प्रेम प्रसंग की थी, लेकिन युवक-युवती के स्वजन ने प्रेम प्रसंग की बात नहीं की। पुलिस का प्रथम दृष्टया मानना है कि प्रेम प्रसंग के चलते घटना हुई है।एसपी ने फारेंसिक जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को बुलाया। टीम ने घटनास्थल से नमूने संकलित किए हैं। घटना का सही कारण जानने के लिए एसपी ने फारेंसिक टीम के साथ-साथ एएसपी और सीओ के निर्देशन में ढोलना थाने की पुलिस को लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।कस्बा बिलराम में युवक और युवती ने एक ही कमरे में फांसी लगाकर जान दी है। दोनों के शव को पोस्टमार्टम कराया है। घटना का कारण स्पष्ट करने के लिए टीमें लगाई गई हैं, लेकिन प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है