चालान काटने पर युवक ने बीच चौराहे पर बाइक में लगा दी आग, डीएम को पत्र ल‍िखकर जाँच की मांग की

लखीमपुर । सदर कोतवाली के राजापुर चौराहे पर मंगलवार को एक युवक ने अपनी बाइक में आग लगा दी। बाइक बीचोबीच चौराहे पर धू-धू कर जलने लगी। इस युवक की बाइक का चौराहे के पास ट्रैफिक पुलिस ने इससे कुछ देर पहले ही चालान किया था। इसी से नाराज होकर युवक ने बाइक में आग लगा दी। बाद में उसने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है। मामला चर्चा का विषय बना है।शहर के सीमावर्ती इलाके में स्थित राजापुर चौराहे पर अचानक बाइक जलती देख अफरा तफरी का माहौल हो गया। सभी राहगीर कुछ देर जहां के तहां ठहर गए। पास नहीं स्थित पुलिस चौकी से सिपाही मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई। राजापुर गांव का निवासी गोलू पुत्र लफड़ू मंगलवार सुबह अपने दो दोस्तों गजनी और हर्षित के साथ दवा लेने गया था। उसके बाद वह बाइक से अपनी दुकान खोले जा रहा है। तभी राजापुर चौराहे के निकट खड़े ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों ने उसे रोक लिया और चालान काट दिया।गोलू का आरोप है कि सिपाही उससे 500 रुपये मांग रहे थे। जब उसने रुपये देने से मना किया तो उसका चालान काट दिया। इससे क्षुब्ध होकर गोलू ने चौराहे पर अपनी बाइक खड़ी करके उसमें आग लगा दी। बाइक जलती देख पुलिस दौड़ी और गोलू को पकड़ लिया। किसी तरह आग बुझाई गई। इस मामले में गोलू ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर पूरे प्रकरण से अवगत कराया है।प्रार्थना पत्र में उसने कहा है कि ट्रैफिक के सिपाहियों को 500 रुपये न देने पर उसका चालान काट कर बिना किसी गुनाह न सिर्फ परेशान किया गया, बल्कि उसे सिपाहियों ने पीटा भी। इसी से क्षुब्ध होकर उसने अपनी बाइक जला दी। पुलिस उसे फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दे रही है।उसने प्रार्थना पत्र में यह भी लिखा है कि ट्रैफिक एसआइ जिस सरकारी जीप से चलते हैं, पता चला है कि उसके कागज भी पूरे नहीं है, तो उन पर कार्यवाही क्यों नहीं होती। डीएम ने मामले में जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना है बीचोंबीच चौराहे पर जलती हुई बाइक का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चाओं ने और तेजी पकड़ी है।

Related Articles