अनलॉक-3 के लिए गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन
रात के कर्फ्यू को भी हटा दिया गया,जिम और योग के संस्थानों को खोलने की इजाजत
नई दिल्ली! केंद्रीय गृहमंत्रालय ने कंटेनमेंट जोन्स में लॉकडाउन को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है तो गैर-कंटेनमेंट जोन में 1 अगस्त से अनलॉक-3 लागू किया जाएगा। सरकार ने बुधवार शाम इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत सरकार ने 1 अगस्त से नाइट कर्फ्यू को खत्म करने का फैसला किया है। इसके अलावा 5 अगस्त से जिम और योगा इंस्टीट्यूट खोलने जा सकेंगे। केंद्र सरकार ने बुधवार को अनलॉक 3 के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके तहत पांच अगस्त से जिम और योग के संस्थानों को खोलने की इजाजत दे दी गई है। वहीं, रात के कर्फ्यू को भी हटा दिया गया है