फिल्म ‘रामायण’ में रणबीर कपूर ‘राम’ और ‘रावण’ बनेंगे ऋतिक रोशन
इस बार नितेश रामायण की कहानी बड़े पर्दे पर ला रहे हैं
इतने करोड़ में बनेगी फिल्मयह पहली बार होगा जब डेशिंग एक्टर ऋतिक रोशन और चार्मिंग बॉय रणबीर कपूर जैसे दोनों ही हैंडसम एक्टर एक फिल्म में साथ दिखाई देंगे. इस फिल्म रणबीर को राम तो वहीं, ऋतिक ज्ञानी रावण का किरदार दिया गया है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मीडिया की मानें तो फिल्म का बजट 700 करोड़ रुपये से ज्यादा का बताया जा रहा है.
कौन होगी सीताअब फिल्म में सीता के किरदार के लिए तलाश हो रही है. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, फिल्म में सीता के किरदार के लिए एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को अप्रोच किया गया है. हालांकि इस पर अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है.
बता दें, रणबीर और ऋतिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन फिल्म विक्रम वेधा में बिजी हैं. वहीं, रणबीर कपूर अपनी फिल्म ‘शमशेरा’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म शमशेरा कल (22 जुलाई) को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।