सारेगामापा लिटिल चैंप्स के सेट पर सोनू कक्कड़ ने मनीष पाॅल को बांधी राखी!
इस वीकेंड दर्शकों को एक शानदार ट्रीट मिलने वाली है
मुंबई । पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स’ में इस वीकेंड दर्शकों को एक शानदार ट्रीट मिलने वाली है, जहां पॉपुलर कक्कड़ भाई-बहन यानी नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ और सोनू कक्कड़ इस शो में आएंगे और रक्षाबंधन स्पेशल एपिसोड के दौरान प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाएंगे। लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं! एक सरप्राइजिंग ट्विस्ट में सोनू कक्कड़, मनीष पॉल के हाथों में राखी बांधती नजर आएंगी, जिसके बाद मनीष पॉल भी अवाक रह गए। सारेगामापा लिटिल चैंप्स में रक्षाबंधन स्पेशल एपिसोड का प्रसारण शनिवार और रविवार रात आठ बजे जी टीवी पर होगा।
जब कक्कड़ भाई-बहन सारेगामापा लिटिल चैंप्स में आए तो वो मनीष की बहन की तरफ से एक स्पेशल सरप्राइज वीडियो और एक राखी भी साथ लाए। इस वीडियो को देखने के बाद होस्ट मनीष पॉल ने बताया कि वो अपनी बहन को कितना मिस कर रहे हैं और फिर वो बेहद इमोशनल हो गए। मनीष की बहन ज्योति ने वीडियो में बताया, ‘‘मनीष हालांकि तुम मेरे छोटे भाई हो, लेकिन तुमने हमेशा एक बड़े भाई की तरह मेरा ख्याल रखा। जब मेरी शादी हो रही थी, तब मॉम और डैड के साथ मिलकर तुमने सारी जिम्मेदारी संभाली। इस साल पहली बार हम आठ महीनों से नहीं मिले हैं और यह तुम्हारे बिना मेरी पहली राखी है। लेकिन यह इसलिए खास है क्योंकि इस बार तुम्हारा जन्मदिन भी है। तो मेरी ओर से तुम्हें हैप्पी बर्थडे और हैप्पी रक्षाबंधन।’’ इस वीडियो को देखने के बाद होस्ट काफी सेंटीमेंटल हो गए और फिर मनीष की बहन की तरफ से सोनू कक्कड़ ने उनकी कलाई पर राखी बांधी!सिर्फ इतना ही नहीं, जावेद अली की बहन तंजीम ने भी जावेद को एक सरप्राइज वीडियो कॉल किया और बताया कि उनके बड़े भाई कितने स्वीट हैं। इसके बाद जावेद ने बताया, ‘‘परिवार में तीन भाइयों के बाद उसका जन्म हुआ था और हम सभी ये दुआ कर रहे थे कि परिवार में नया सदस्य एक बहन होना चाहिए। हम बहुत खुशनसीब हैं कि वो हमें मिली। वो हमारे परिवार के गुडलक चर्म की तरह है, क्योंकि जैसे ही वो हमारी जिंदगी में आई, सबकुछ ठीक होने लगा।’’इस एपिसोड में आगे जब बॉबी और सौम्या ने ‘फूलों का तारों का’ गाने पर परफॉर्म किया तो हिमेश रेशमिया भी काफी भावुक हो गए। उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी लोगों ने मुझे मेरे स्वर्गीय भाई की याद दिला दी। मैं 12 साल का था, जब मैंने अपने भाई को खो दिया था। हालांकि मेरी कजिन बहनों ने मुझे बहुत प्यार दिया लेकिन कुछ जख्म हैं जो भरते नहीं। उनकी कमी वाकई बहुत खलती है। मैं वाकई उन्हें मिस करता हूं।’’