इटावा में भीषण सड़क हादसा: टूरिस्ट से भरी बस कंटेनर से टकराई, दो की मौत, 11 घायल
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बसरेहर के चौबिया थाना क्षेत्र में लखनऊ एक्सप्रेसवे के चैनल नंबर 113 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। बुधवार सुबह करीब 4:30 बजे लखनऊ की तरफ जा रही कर्नाटका के टूरिस्ट से भरी बस बराबर चल रहे कंटेनर से टकरा गई।
हादसे में दो टूरिस्टो की मौत हो गई, जबकि 11 टूरिस्ट घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और एक्सप्रेसवे सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को एम्बुलेंस से सैफई ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। चौबिया थाना प्रभारी अंकुश कुमार राघव ने बताया कि जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली, तो मौके पर पहुंचकर सबसे पहले गाड़ी में फंसे हुए घायलों को बाहर निकाला गया।
एम्बुलेंस और सरकारी पुलिस जीप के माध्यम से सभी घायलों को सैफई ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि बस कर्नाटका की टूरिस्टों से भरी हुई थी और वह दिल्ली घूमने के बाद वाराणसी घूमने जा रहे थे। जहां से वापस वह कर्नाटका के लिए रवाना हो जाती, लेकिन रास्ते में बस दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में कर्नाटक के बिट्ठल मारुति पुत्र मारुति सुता व उनकी पत्नी सुलोचना निवासी बुखोकुल थाना सेकेश्वर जिला बेलग्राम कर्नाटक की मौत हो गई। वहीं, हादसे में सुमन पत्नी बडो शिंदे, विनीता पत्नी रामदेव काकड़, सुशीला पत्नी जीपति कनझे, सुरपाल कापडे पुत्र मारुति, शांता बाबू मोप्लें पुत्र बाबू अलूर, इंदु बाई पत्नी रामचंद्र, बालू इटोवा सिंधे पुत्र इटोवा, कंचन विजय कावले पत्नी विजय कावले, लक्ष्मी पत्नी सरेगो, बाबूराम बाबर पुत्र राम राशिंग, मृगदेव पुत्र संदीप वावर निवासीगण थाना सकेवर जिला बेलगांव कर्नाटक 11 लोग घायल हो गए हैं।