प्रदेश में कोरोना के 83 नए मरीज मिले, एक्टिव केस 2017

लखनऊ: प्रदेश में बुधवार सुबह 83 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं, बीते दिन मंगलवार को 335 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. जबकि 265 मरीज डिस्चार्ज हुए थे. सोमवार को 193 नए मरीज मिले थे. प्रदेश में कोरोना के अब कुल 2017 एक्टिव मामले हैं. प्रदेश में अब तक कुल 11,14,15,554 सैम्पल की जांच की गई है. यूपी में देश में सर्वाधिक 11 करोड़ 12 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. वहीं, रिकवरी रेट 98.8 फीसदी है.

एक शख्स के पॉजिटिव आने पर 53.2 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश हैं. दूसरी लहर में सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस मिले थे. वहीं, 90 फीसदी से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. अब तीसरी लहर में 90 फीसदी ओमीक्रोन वैरिएंट पाया गया था. 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसदी थी. 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसदी थी, जो अप्रैल शुरू में घटकर 0.1 फीसदी पर आ गई. अब संक्रमण दर 1.88 फीसदी हो गई है. वहीं, रिकवरी रेट 98.8 फीसदी है.

कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है. प्रदेश में 30 अप्रैल 2022 को एक दिन में 5,33,506 वैक्सीन की डोज दी गई. उन्होंने बताया कि प्रदेश में मंगलवार तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,29,88,695 और दूसरी डोज 13,06,96,706 दी गई. उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को मंगलवार तक कुल पहली डोज 1,33,59,671 और दूसरी डोज 93,67,439 दी गई है. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को मंगलवार तक कुल पहली डोज 52,85,076 और दूसरी डोज 3,64,241 दी गई. मंगलवार तक 27,87,781 प्रीकॉशन डोज दी गई. उन्होंने बताया कि मंगलवार तक कुल मिलाकर 31,48,49,609 वैक्सीन की डोज दी गई है.

 

Related Articles