जिलाधिकारी के नेतृत्व में गाजियाबाद जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर चेकिंग हुई शुरू 

गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश में आखिर योगी जी का राज है और ऐसे में भला आमजन मानस के लिए कैसे गलत हो सकता है चूंकि योगी जी किसी भी गलत कार्य को बर्दाश्त नहीं करते और इसी लिए जनता की कसौटी पर खरा उतरने का काम भी योगी जी ने ही किया है, आपको बता दें कि योगी जी का सबसे बेहतरीन काम यह है कि खास हो या आम योगी जी के दरबार में सभी एक नजर से देखे जाते हैं इसमें जरा भी संकोच नहीं है, शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जिले के सभी पेट्रोल पंपों की चेकिंग की जाएगी, आपको बता दें कि तहसील स्तर उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में छह सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया घटतौली रोकने को लेकर पेट्रोल पंपों पर अब होगी चेकिंग, वहीं दूसरी ओर आप यह भी जान लीजिए कि पेट्रोल पंपों पर अगर घटतौली हुई तो की जाएगी सख्त कार्यवाही, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के पेट्रोल एवं डीजल पंपों पर की जाने वाली घटतौली एवं मिश्रण की शिकायतों की जांच के निर्देश दिए गये हैं, जिसके क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के द्वारा तहसील स्तर पर छह सदस्य वाली कमेटी का गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष संबंधित तहसील के उप ज़िलाधिकारी होंगे, इस दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पेट्रोल पंपों की जांच में विधिक मापक अधिनियम 2009 एवं उसके अधीन स्थापित नियमावली के प्रावधानों के उल्लंघन पाए जाने पर बाट-माप विभाग द्वारा नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही जांच में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के प्रावधानों के उल्लंघन पाए जाने पर आपूर्ति विभाग द्वारा नियमानुसार विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी, जांच में मार्केटिंग डिसिप्लिन गाइडलाइंस के अंतर्गत अनियमितता पाए जाने पर संबंधित ऑयल कंपनी द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। ऐसे पेट्रोल पंप जिनकी छवि खराब है या जिनके संबंध में शिकायतें प्राप्त होती रही हैं, इन सब बातों का ख्याल रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर जांच की जाएगी, तथा सुनिश्चित किया जाएगा कि संयुक्त टीम द्वारा ऐसे पेट्रोल पंप पर सप्ताह में कम से कम एक दिन निरीक्षण जरूर किया जाए, और प्रत्येक माह की 05 एवं 20 तारीख़ को ज़िला आपूर्ति अधिकारी जो कि इस कार्य की नोडल होंगी सारी सूचना संकलित कर शासन को भिजवायेंगे। यदि किसी कार्मिक की संलिप्तता स्पष्ट होती है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही का स्पष्ट प्रस्ताव जिलाधिकारी स्तर से शासन को भेजा जाएगा एवं सख्त कार्यवाही भी की जाएगी, इसी क्रम में अब तक जनपद गाजियाबाद में जिला आपूर्ति अधिकारी के द्वारा लगभग छह  पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया जा चुका है जिनमें अभिषेक फिलिंग प्वाइंट राजनगर, शिवा ऑटोमोबाइल जीटी रोड गाजियाबाद, सुंदरम पेट्रोलियम गांधीनगर रोड गाजियाबाद, गाजियाबाद पेट्रोल पंप मेरठ रोड, गोरी शिवाय पेट्रोलियम राज नगर एक्सटेंशन का अब तक निरीक्षण किया जा चुका है। जिसमें गौरी शिवाय एवं अभिषेक फिलिंग प्वाइंट पर अग्निशमन लाइसेंस की वैधता समाप्त होने के कारण नोटिस जारी किया गया एवं नियमानुसार कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है, वहीं समस्त उप जिलाधिकारियों के द्वारा भी अपनी तहसील के अंतर्गत पेट्रोल पंपों की जांच का कार्य शुरू कर दिया गया है, तहसील लोनी में तीन पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया जा चुका है, जिनमें अथक एचपी लोनी पेट्रोलियम, हरबंस फिलिंग प्वाइंट लोनी, जयचंद मुखिया एचपी फिलिंग प्वाइंट भोपुरा शामिल हैं, उपजिलाधिकारी सदर के द्वारा तीन पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया गया जिनमें त्यागी सर्विस स्टेशन वसुंधरा, श्री राम सर्विस स्टेशन मोहन नगर एवं राज ब्रास हाई स्टेशन वैशाली शामिल हैं, उपजिलाधिकारी मोदीनगर के द्वारा दो पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया गया जिनमें नेशनल फिलिंग सेंटर मोदीनगर एवं एमएस प्रकाश इंडियन ऑयल मुरादनगर शामिल हैं, शासन के दिए गए निर्देशानुसार जनपद के सभी पेट्रोल पंपों का निरीक्षण आगामी दिनों में सुनिश्चित किया जाएगा, और कहीं भी कोई खामी पाई जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles