वाराणसी: जिला अस्पताल में गंदगी देख भड़के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, कार्रवाई के दिए निर्देश
वाराणसी में जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान गंदगी देख डिप्टी सीएम और स्वस्थ्य मंत्री बृजेश पाठक भड़क गए और उन्होंने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए. दरअसल, अस्पताल में गंदगी और पान खाकर थूके जाने पर स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आग बबूला हो गए और उन्होंने तुरंत गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए. वाराणसी दौरे पर पहुंचे बृजेश पाठक शुक्रवार से ही अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं.