कोरोना पीड़ित वकीलों को मिलेंगे 25 हजार रुपये
यूपी बार काउंसिल ने लिया अहम निर्णय
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इसे देखते हुए यूपी बार काउंसिल ने वकीलों को आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया है। कोरोना पॉजिटिव होने वाले वकीलों को इलाज के लिए काउंसिल की ओर से 25 हजार रुपये की त्वरित आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष जानकीशरण पांडेय का कहना है कि कोरोना संक्रमण से पीड़ित वकीलों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। पीड़ित वकीलों की आग्रह पर अखिल भारतीय बार काउंसिल अधिवक्ता कल्याणकारी समिति (नियम 40) के अध्यक्ष श्रीनाथ त्रिपाठी ने समिति के सदस्य अजय यादव व अखिलेश कुमार अवस्थी से परामर्श करके यह निर्णय लिया कि यदि प्रदेश के किसी अधिवक्ता की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आती है तो उसे त्वरित सहायता के रूप में 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए पीड़ित अधिवक्ता को समिति के समक्ष आवेदन प्रेषित करना होगा। काउंसिल के उपाध्यक्ष अंकज मिश्र, हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरेंद्रनाथ सिंह, काउंसिल के को-चेयरमैन देवेंद्र मिश्र ‘नगरहा’ व राकेश पाठक आदि ने इस निर्णय की सराहना की है।