महागठबंधन में शामिल होंगे वाम दल

तेजस्वी के नेतृत्व को ले बन रहा माहौल

पटना। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के घटक दल बड़ी सावधानी से विवाद के मुद्दों को सुलझा रहे हैं। वाम दलों को जोड़कर विपक्ष के वोटों के बिखराव को रोकने का उपाय कर लिया गया है। राष्‍ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और राष्‍ट्रीय लोक समता दल अपने हिस्से की सीटों में थोड़ी-थोड़ी कटौती कर वाम दलों को देकर उन्हें साथ लाने पर राजी हो गए हैं। जहां तक महागठबंधन के नेतृत्‍व व मुख्‍यमंत्री चेहरे की बात है, भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (माले) ने कह दिया है कि विपक्ष के इस गठबंधन के नेतृत्व के लिए तेजस्वी यादव स्वाभाविक दावेदार हैं।

Related Articles